सिकटी -दहगामा-बिलायतीबाडी़ मार्ग पर पुल निर्माण का सपना अधुरा रह गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पंडरिया पंचायत के इलाही टोला के पास नूना नदी की पुरानी धारा पर बन रहा पुल तकनीकी खामियां एवं विभागीय लापरवाही के कारण आज तक पूरा नहीं होने से ग्रामीणों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।