पयागपुर: पयागपुर में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
पयागपुर  क्षेत्र के ग्राम नव्वागांव  निवासी रामावती उम्र (65) के पत्नी राज किशोर की शुक्रवार सुबह पांच बजे  रेलवे लाइन पार कर रही थी । इस दौरान अचानक बहराइच से गोंडा जा रही ट्रेन पहुंच गई । और ट्रेन की चपेट से रामावती की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शुक्रवार शाम 5 बजे  पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो को दिया ।