बैहर: गोमजी-सोमजी पहाड़ी पर जर्जर मार्ग से श्रद्धालुओं को हो रही है परेशानी
गोमजी-सोमजी की पहाड़ी पर जाने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। श्रद्धालुओं को यहाँ तक पहुँचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी पर स्थित गोंडो का देव अब तक किसी भी ट्रस्ट को नहीं सौंपा गया है। यह जानकारी मंदिर के पुजारी धनलाल चिचाम ने रविवार लगभग दोपहर 12 बजे दी। पुजारी के अनुसार, गोमजी-सोमजी माँ दुर्गा के परम भक्त माने जाते हैं।