नावकोठी: गम्हरिया में यंग ब्रिगेड ट्रस्ट द्वारा शहीद अरविंद बजाला पाठशाला का 5वां स्थापना दिवस, विंग कमांडर ने किया उद्घाटन
गम्हरिया में शहीद अरविंद बजाला पाठशाला का पांचवा स्थापना दिवस रविवार को मनाई गई। इसका उद्घाटन विंग कमांडर रंजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष अमन कुमार तथा संचालन मनीष मोहक ने किया। इस अवसर पर सामाजिक साहित्यिक पत्रकारिता और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।