शुक्रवार शाम 4 बजे दातागंज क्षेत्र के कुठिया गांव में एक युवक को सर्प ने डंस लिया है। हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अवनीश पुत्र हकीम कूड़ा हटा रहा था कि उसे सर्प ने डस लिया। परिजनों दातागंज सीएचसी भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है।