हथीन: हथीन विधायक मोहम्मद इसराइल ने कहा, मेवात के युवा खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें
Hathin, Palwal | Dec 2, 2025 हथीन के उटावड़ गाँव में दादा बाहड़ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, हथीन विधायक रहे मुख्य अतिथि. पहले ही मैच में बिसरू की शानदार जीत हुई. विजेताओं को इनाम देकर किया गया सम्मानित. विधायक मोहम्मद इसराइल ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और विशिष्ट अतिथि हैदर मुजीब रूपड़ाका रहे, जिन्होंने टॉस कराकर मुकाबले की शुरुआत की. जल्द खेल स्टेडियम बनवाने की मांग की