मैनपुरी: कोतवाली क्षेत्र के निवासी पीड़ित ने दबंगों पर दुकान में ताला लगाने का आरोप लगाया, एसपी से की शिकायत
कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती देवपुरा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र नन्ने लाल ने एसपी कार्यालय पहुंच शिकायती पत्र देते हुए बताया है। कि दबंगों ने उनकी दुकान में ताले डालकर कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर पीड़ित ने दबंगों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच शिकायत की है। वहीं पीड़ित ने कहा है की कार्रवाई न होने पर आत्महत्या को मजबूर होगा।