चम्पावत: चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के समीप यातायात के लिए बंद, दोनों ओर फंसे सैकड़ों वाहन
चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के समीप यातायात के लिए आज बुधवार से ही बंद चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग की बंद होने से दोनों और सैकड़ो वाहन फंसे हुए हैं। भारी बारिश के चलते मलवा आने के कारण सुबह से ही बंद चल रहा है। डेंजर जोन स्वाला आए दिन चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए सरदर्द