शाहनगर: भक्तमाल कथा के चौथे दिन निकली भव्य जल विहार शोभायात्रा
भक्तमाल कथा के चौथे दिन गुरुवार शाम 5 बजे शाहनगर में भव्य जल बिहार शोभायात्रा निकाली गई। तहसीलदार कोमल सिंह के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की मधुर गूंज से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि स्वयं तहसीलदार कोमल सिंह ने सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में भाग लिया।