बख्तियारपुर: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्वक संपन्न
चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही देशभर में, विशेषकर बख्तियारपुर में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह 5:55 बजे से 7 बजे तक श्रद्धालु और व्रती महिलाएं गंगा तट पर पहुँचकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करती नजर आईं। इस दौरान पूरे बख्तियारपुर में धार्मिक उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला।