अमरोहा: अमरोहा में रिश्ते शर्मसार, पति को छोड़कर कुंवारे देवर के साथ फरार हुई भाभी, पुलिस कर रही तलाश
अमरोहा जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर उसके कुंवारे छोटे भाई, यानी देवर के साथ फरार हो गई। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला व देवर की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि महिला घर से कीमती सामान और नकदी भी साथ ले गई है।