जिलासू: कुलेन्डू में नरसिंह भैरव नृत्य का हुआ समापन, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
कुलेन्डू में नरसिंह भैरव नृत्य का समापन हो गया है। अंतिम दिवस पर नरसिंह भैरव नृत्य देखने के लिए दूर-दूर के गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे। लोगों ने नरसिंह और भैरव देवता से सुख समृद्धि की मनौती मांगी। नरसिंह भैरव नृत्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी और धियाणियां पहुंची हुई थी।