पिपचो से आठ लोगों का जत्था उमराह के लिए मक्का–मदीना रवाना प्रखंड के पिपचो से आठ श्रद्धालुओं का एक जत्था पवित्र उमराह यात्रा के लिए सऊदी अरब के मक्का और मदीना के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार उमराह पर जाने वालों में मकबूल अंसारी, नूरजहां खातून, अब्दुल जब्बार अंसारी, हकीम मियां, आसमा खातून, शहनाज खातून, इस्माइल अंसारी एवं जनबा खा