सूर्यपुरा: सूर्यपुरा गढ़ में मां दुर्गा पूजा पंडाल से निकली जलभरी शोभायात्रा, पूरा क्षेत्र देवी मां के जयघोष से गूंज उठा
सूर्यपुरा गढ़ से सोमवार को 02 बजे तक नवरात्री सप्तमी तिथि को मां दुर्गा पूजा पंडाल का पट खुलने से पूर्व परंपरा के अनुसार भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गई। मां दुर्गा पूजा समिति कला मंडल सूर्यपुरा गढ़ के आचार्य संतोष पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालु महिलाएं , युवतियों और युवकों ने सिर पर कलश रख पूजा स्थल से यात्रा की शुरुआत की। घोड़ा,गाजे-बाजे च