अनूपपुर: बरबसपुर: नरेश प्रसाद चतुर्वेदी के घर में दीवार पर टंगे झोले से हड़कंप, मिला नाग
ग्राम पंचायत बरबसपुर वार्ड नंबर 1 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नरेश प्रसाद चतुर्वेदी के घर की दीवार पर टंगे झोले के अंदर एक नाग सर्प निकला। परिजनों ने तत्काल सूचना सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव को दी। मौके पर पहुंचे छोटे लाल ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए नाग को सुरक्षित रेस्क्यू किया।