मासलपुर: फतेहपुर की घाटी में अनियंत्रित पिकअप सुरक्षा दीवार पर चढ़ी, बड़ा हादसा होते-होते टला
करौली जिले के हिण्डौन मासलपुर सडक मार्ग स्थित पंचायत समिति मासलपुर की ग्राम पंचायत फतेहपुर की घाटी में हिंडौन की तरफ जाते समय घाटी में खाली पिकअप अनियंत्रित होकर सुरक्षा दिवार पर 29 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 2 बजे के करीब चढ़ने से बड़ा हादसा टला। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि सुरक्षा दिवार नहीं होती तो बड़ी जनहानि होने की प्रबल संभावना बनती।