लापुंग थाने की पुलिस ने बंधन तिर्की हत्याकांड के आरोपी रघु उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। बता दें कि गत 19 दिसंबर को लाएंग थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरपुर साकेटोली पातरा के पास बंधन तिर्की की हत्या कर दी गई थी। रघु उरांव को लापुंग थाना के एसआई सचिन लकड़ा ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मृतक बंधन तिर्की 19 दिसंबर को टमाटर तोड़ने के लिए खेत गया था। इसी दौर