शामली: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने की पुलिस ने एलम स्थित इंटर कॉलेज में गोष्ठी कर छात्राओं को जागरूक किया
Shamli, Shamli | Sep 22, 2025 सोमवार शाम करीब छह बजे पुलिस ने बताया कि कस्बा एलम स्थित इंटर कॉलेज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने की पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति और नशे के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार शर्मा ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशा जीवन को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि नशे से खुद भी दूर रहें और लोगों को भी जागरूक करें।