राजसमंद का 'सियासी स्याही कांड': अफसर-सभापति पर फेंकी स्याही, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप। राजसमंद में 'सियासी स्याही कांड' ने प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में तूफान खड़ा कर दिया है। कल निरीक्षण के दौरान आयुक्त बृजेश रॉय और सभापति अशोक टांक पर हुए हमले के विरोध में आज नगर परिषद के कर्मचारी हड़ताल पर उतर आए है।