बनमनखी: गोरेलाल मेहता कॉलेज बनमनखी में भोजपुरी गाने पर हुआ बवाल, वीडियो हुआ वायरल
गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में हिंदी दिवस और स्थापना दिवस समारोह के दौरान भोजपुरी गाना “दूल्हा देखे में छुछुन्दर, बीबी सुंदर चाहिए साल… ऊपर से इनको फॉर्च्यूनर चाहिए” पर छात्राओं ने ठुमके लगाए, जिसका वीडियो वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया। इस वीडियो को लेकर कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थी परिषद के बीच जंग छिड़ गई है।