45 घंटे तक ऑनलाइन जोड़कर रखा तक बोले रामायण की कसम खाओ किसी को बताया तो मर्डर हो जाएगा भिंड शहर के रिटायर टीचर प्रेम सिंह कुशवाहा को साइबर ठाकुर ने 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा उन्होंने इस दौरान किसीसे बात करने की अनुमति नहीं दी साडे 29 लाख की ठगी भी कर डाली पीड़ित परिवार ने सुबह 9:30 बजे की घटना बताई सटीक कोतवाली में मामला दर्ज कराया, अब पुलिस कर रही पड़ताल