मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना पुलिस ने 16 कांड में जब्त किये गए 2794.81 लीटर शराब को बिनिष्टिकरण किया। यह जानकारी मधवापुर थानाध्यक्ष हर्षराज ने बुधवार कि सुवह आठ बजे दी है। बिनिष्टिकरण के दौरान मधवापुर सीओ भी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित थे।