पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों से सटे गाँवों में इन दिनों दहशत का माहौल है। ताज़ा मामला अजयगढ़ के भापतपुर कुर्मियान गाँव का है, जहाँ जंगल के 'आतंक' ने एक किसान को अपना शिकार बनाया। खेत की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय किसान जमुना कोंदर पर एक खूँखार रीछ ने अचानक हमला कर दिया। हैरानी की बात यह है कि घायल किसान अभी कुछ दिन पहले हुए सियार के हमले से उबर भी नहीं पाया था कि