मनासा: देवरी खवासा में परिवार रावण देखने गया, घर में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
ग्राम देवरी खवासा में रात 12:00 बजे बाद रावण दहन होता है ,देवरी खवासा में लोकेश पिता जगदीश सोनी व उनके परिजन रात को घर का ताला लगाकर रावण दहन देखने गए थे रंगारंग आयोजन के बाद रावण दहन हुआ.रावण दहन देखकर जब परिजन घर लौटे तो देखा कि भीषण आग लगीं हुई है.आग से लाखो का सामान जलकर खाक गया हालांकि आग लगने का कारण अज्ञात है ।