केवलारी: एकता जिंदाबाद, जय जवान जय किसान, टेलक्षेत्र में पानी की मांग, सिंचाई विभाग के अफसर झूठे वादे से आंदोलन खत्म करना चाहते हैं
एकता जिंदाबाद, जय जवान जय किसान, टेल क्षेत्र में पानी दो, झूठा आश्वसन देकर सिंचाई विभाग के आला अफसर कराने चाहते आंदलन को समाप्त तहसील क्षेत्र केवलारी के अन्तर्गत आने वाले छीन्दा तिन्दुआ टेल क्षेत्र में भीमगढ डेम का पानी नहर के माध्यम से पहुंचाने के लिए लगातार सैकडो किसान ग्राम डुंगरिया में आंदोलन धराना प्रदर्शन कर पानी की मांग कर रहे, अभी तक पानी नहीं पहुंच