डंडई: समाजसेवी पप्पू की पहल से जर्जर सड़क हुई आवागमन योग्य, ग्रामीणों को मिली राहत
Dandai, Garhwa | Oct 27, 2025 डंडई प्रखंड के रारो पंचायत के चिनुखरा टोला में सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे से पंचायत के युवा समाजसेवी पप्पू यादव ने अपने निजी खर्च से चिनुखरा टोला स्थित मनिजर सिंह के घर के पास गड्ढे में तब्दील सड़क की मरम्मत कराई है। मरम्मत कार्य पूरा होते ही अब इस मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है।