कैलारस: एमएस रोड पर थाना गेट के सामने अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, कैलारस से ग्वालियर रेफर
कैलारस थाना गेट के सामने MS रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे पुलिस और परिजनो की सहायता से कैलारस थाना पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने गंभीर घायल महिला शिवानी मंगल पत्नी मनोज मंगल उम्र 38 वर्ष निवासी पंचमुखी हनुमान गली कैलारस, को प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर के लिए रेफर किया है। घटना आज 11 दिसंबर रात्रि करीब 9:00 की है।