खानपुर: खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध का एक गेट आधा फिट खोलकर 431.37 क्यूसेक पानी की निकासी जारी
खानपुर क्षेत्र की भीमसागर बाँध का आज मंगलवार को दोपहर 3:00 के लगभग एक गेट आधा फिट खोलकर 431 पॉइंट 37 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। भीमसागर बाँध के अभियंता आकाश मेहरा ने बताया कि करीब 2 दिन से हो रही रुक-रुक के मावट की बारिश के कारण कैचमेंट एरिया में पानी की आवक होने से बाँध से पानी की निकासी की जा रही है क्योंकि बाँध अपनी भराव क्षमता से लबालब भरा हुआ है ।