रोमांच के शौकीनों के लिए मध्य प्रदेश के पन्ना से एक शानदार खबर है! प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज बृहस्पति कुंड अब नए अवतार में तैयार है। यहाँ 3 करोड़ की लागत से एशिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्लास ब्रिज बनाया गया है। 300 फीट की ऊंचाई से झरने का अद्भुत नजारा और देवगुरु की इस पावन तपस्थली का आध्यात्मिक मेल, अब विश्व पर्यटन मानचित्र पर चमकने को तैयार है।