कांके: पुरुलिया रोड पर महिलाओं ने 16 दिवसीय महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़े पर जागरूकता मार्च निकाला
Kanke, Ranchi | Nov 25, 2025 पुरुलिया रोड से मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे महिलाओं ने 16 दिवसीय महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा पर जागरूकता मार्च निकाला। महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा हर वर्ष 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाता है। इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि आज भी महिलाओं को उनका अधिकार पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है।