घरघोड़ा: कमरे में मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस कर रही है जांच
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 दर्री डीपा के एक कमरे में, मजदूर कि लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई,जानकारी अनुसार दर्री डीपा स्थित एक कमरे में एक मजदूर कि संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है, बताये अनुसार ब्यक्ति कमरे में रह कर मजदूरी का काम करता था, मृतक का कमरे में चारों तरफ तार से करेंट फैला हुआ है, कमरे कि स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा