उपली सुबरी गांव में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में विधुत सौर ऊर्जा प्लेट की लगाई बैटरी ब्लास्ट होने के कारण लगी आग ।वेहता पिता सवा जाति मकवाना के मकान में आग लगी ।ग्रामीणों की काफी मेहनत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।मकान में 30क्विंटल गेंहू सहित नगदी आभूषण जल कर हुऐ राख।पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच में जुटी।