सौसर के मोहगांव हवेली नगर में भव्य शंकर पट बैलों की जोड़ियों का पारंपरिक आयोजन सौसर के मोहगांव हवेली नगर में हमारी परंपरा और किसानों की मेहनत का प्रतीक भव्य शंकर पट युवा शेतकरी संगठन द्वारा पट मैदान ईदगाह में आयोजित हो रहा है। दूर-दराज़ के गांवों से हजारों किसान आकर्षक बैल जोड़ियां लेकर पहुंचे।प्रतियोगिता में जोड़ियों की होड़, विजेता बनाकर गांव का नाम रोशन।