प्राणपुर: केवटिया संथाली टोला में बाढ़ में डूबने से 32 वर्षीय युवक की मौत
मंगलवार की दोपहर लगभग 01 से 02 बजे के बीच प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के धरहण पंचायत अंतर्गत केवटिया संथाली टोला गांव समीप बहियार खेत देखने जाने के क्रम में बाढ़ के पानी मे डूबने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उक्त मृतक की पहचान केवटिया संथाली टोला गांव के बाबूलाल मरांडी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बाबूलाल मरांडी बहियार खेत देखने जा रहा था।