हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नदियों में घोड़ा और भैंसा गाड़ी से खनन कर रहे 8 वाहनों को पकड़ा, सभी के चालान किए गए
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया जिसके तहत स्थानीय नदियों में घोड़ा और भैंसा गाड़ी से खनन कर रहे आठ वाहनों को पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बतौर चालान इनसे 2 हजार रूपये वसूले। SSP परमेंद्र डोबाल के आदेश पर ये कार्रवाई की गई।