भवारना: देहन में बारिश के कारण घर गिरा, परिवार के आठ लोग हुए घायल
मंगलवार को भवारना के देहन में भारी बारिश के कारण घर गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार घर में आठ लोग मौजूद थे वहीं कच्चा घर होने के कारण बारिश से गिर गया जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पालमपुर अस्पताल ले जाया गया।