सूरजगढ़: कुम्हारों का बास के नजदीक बाइक सवार महिला और डेढ़ वर्षीय मासूम घायल, गंभीर हालत में महिला को झुंझुनूं रेफर किया गया
सूरजगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में महिला और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 8.30 बजे के आसपास हुआ। सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 20 निवासी मनोज वर्मा अपनी पत्नी पूनम और बच्चे के साथ बाइक पर थे।