जांजगीर: जांजगीर के ओवरब्रिज में अंधेरा, जिम्मेदारों को बड़ी घटना का इंतज़ार, PWD विभाग की लापरवाही
जांजगीर नगर के खोखसा ओवरब्रिज में लाइट तो लगाई गई है लेकिन एक भी लाइट नहीं जल रही है. इससे लगातार घटनाएं हो रही है. यह ओवरब्रिज जिला मुख्यालय को जोड़ता है। यहां नगर पालिका के CMO से बात की तो उन्होंने कहा कि PWD ने नगर पालिका को हैंडओवर नहीं किया है और बिजली बिल बकाया होने की वजह से विद्युत विभाग ने लाइट का कनेक्शन काट दिया है।