करनैलगंज: रुपईडीह पीएचसी में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित, 25 मरीज ऑपरेशन के लिए अयोध्या रेफर
ब्लॉक रुपईडीह के PHC पर बृहस्पतिवार 11 बजे निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 50 मरीजों की जांच हुई। इनमें से 25 मरीजों को मोतियाबिंद व लेंस संबंधी समस्याओं के कारण अयोध्या आई अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन हेतु रेफर किया गया। डॉ. समीर गौतम ने बताया कि शिविर में सुबह से भीड़ रही। यह निःशुल्क परीक्षण प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को होता है।