मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत धसना गांव में लखनदेई नदी से गुरुवार सुबह करीब दस बजे एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद होने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका की पहचान धसना गांव निवासी 70 वर्षीय विपत्ति देवी के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।