रफीगंज शहरी क्षेत्र में रविवार को 1 घंटे 30 मिनट विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शनिवार संध्या 7:00 बजे JE मारुति नंदन प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र रफीगंज में आपूर्ति होने वाले 11 केवी टाउन 1एवं 2 फीटर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11: 30 से लेकर दोपहर 1:00 तक मेटरिंग यूनिट अधिस्थापना के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।