झांसी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनता से की अपील, SIR फॉर्म भरते समय OTP नहीं मांगी जा रही, साइबर ठगों से रहें सावधान
Jhansi, Jhansi | Nov 26, 2025 एसआईआर फॉर्म को लेकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने बुधवार की दोपहर 3 बजे नगरवासियों को सचेत किया है कि फॉर्म में मतदाता से कोई ओटीपी नहीं मांगी जा रही है। यदि कोई बीएलओ या निर्वाचन अफसर बनकर मतदाता से ओटीपी मांग रहा है तो किसी प्रकार की ओटीपी शेयर न करें। बीएलओ मतदाताओं से सिर्फ भरा हुआ फॉर्म ले रहे हैं।