शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे गोह प्रखंड के डहरु विगहा में पीड़ित परिवार से राजद विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा ने मुलाकात किया। गौरतलब हो कि उक्त गांव निवासी स्व. गोवर्धन यादव के 30 वर्षीय पुत्र सिद्धनाथ यादव 22 दिसंबर से ही गायब था, और उसका शव अरवल जिले के अकरौंजा गांव के निकट नदी से 25 दिसंबर को शव को निकाला गया, तथा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया था।