खूंटी: जिला परिषद अध्यक्ष मासीह गुड़िया नदी पार कर साराबुरु गांव पहुंची, ग्रामीणों से की बात
Khunti, Khunti | Sep 23, 2025 नदी पार कर साराबुरु गांव पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष मासीह गुड़िया मौके पर 35 घरों के ग्रामीणों से संवाद कर समस्या से अवगत हुए ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की नदी में पुलिया नहीं होने के कारण भारी बारिश के बाद गांव संपर्क टूट जाता है।गांव में स्कूल स्वास्थ्य उप केंद्र आंगनबाड़ी जैसे सुविधा नहीं होने के कारण सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।