शिवपुरी नगर: मझेरा में खेत पर काम करते समय युवक को लगा करंट, परिजन उसे लेकर पहुंचे जिला अस्पताल
शिवपुरी जिले देहात क्षेत्र के आने वाले ग्राम मझेरा में युवक को खेत में पानी डालते समय मोटर चलाना भारी पड़ गया. मोटर चलाने के दौरान उसे जोरदार करंट लग गया. जिसके कारण वह बेहोश हो गया. जानकारी के अनुसार रणवीर गुर्जर निवासी ग्राम मझेरा थाना देहात आज सोमवार की सुबह 7 खेत पर पानी देने के लिए गया था. इसी दौरान जब वह मोटर चालू करने गया तभी करंट की चपेट में आ गया.