गुना नगर: शांति पब्लिक स्कूल के पास सांडों की लड़ाई में बाइक सवार हुआ गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
गुना में कोतवाली थाना क्षेत्र में शांति पब्लिक स्कूल के पास 13 अप्रैल की दोपहर में दो सांड सड़क पर लड़ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम अर्जुन राठौर निवासी बूढ़े बालाजी बताया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। जहां उनका उपचार जारी है।