भुसावर: खेडली मोड थाना पुलिस की कार्रवाई में अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
खेडली मोड थाना पुलिस ने दो अवैध हथियार चालानशुदा अपराधी व 3 व्यक्तियो को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।इसके अलावा व्यक्ति को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम में गिरफतार किया है। थाना प्रभारी राजेश कसाना ने बताया कि गिरफ्तारी वारंट पर सुरजीत पुत्र बच्चूसिह जाति जाट निवासी पथैना व टिल्लू पुत्र लोकेंद्र जाट निवासी बिजवारी को गिरफ्तार किया।