वल्लभनगर: भींडर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़क जाम कर धरना दिया
उदयपुर जिले के भींडर उपखंड मुख्यालय पर भिंडेश्वर महादेव के पास स्थानीय मोहल्ला वासियों ने गुरुवार शाम 5 बजे तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने भींडर से पाणुन्द मार्ग को जाम कर दिया। महिला व पुरुष बड़ी संख्या एकत्रित होकर रोड पर जमा हो गए। बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लग गई। लोगों ने टायर जला कर प्रदर्शन भी किया