झांसी: झांसी मेडिकल कॉलेज के मॉर्च्यूरी कांड में चूहे ने कुतरा शव, चार लोगों पर गिरी गाज
Jhansi, Jhansi | Dec 2, 2025 झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्यूरी में महिला के शव की बेकदरी के सनसनीखेज मामले में कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जहां चूहों ने शव की आंख और कान कुतर दिए थे, उस घटना के बाद उच्चाधिकारियों के दबाव में एक्शन लिया गया है।