चड़ोली गांव में शादी के बाद दुल्हन के नकदी और आभूषण लेकर फरार होने का मामले में पीडि़त विनय कुमार ने इसे संगठित गिरोह की साजिश बताया। आरोप है कि कशिश नाम की युवती से हुई शादी के लिए सुरेंद्र मोहन व सहयोगियों ने उससे 1.60 लाख रुपये लिए। कुछ दिन बाद उसकी पत्नी 50 हजार रुपये नकद और आभूषण लेकर गायब हो गई। रविवार शाम डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने पुष्टि की है ।